

The Arjuna Award, officially known as Arjuna Awards for Outstanding Performance in Sports and Games is the sports honour of Republic of India. The award is named after Arjuna, a character from the Sanskrit epic Mahabharata of ancient India.

दीपिका कुमारी
Sports Manager, TISCO Jamshedpur
महज 12 साल की उम्र में मेक्सिको में हुए जूनियर विश्व कप का ख़िताब जीत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धमाकेदार उपस्थिति का जो ऐलान दीपिका ने किया तो वो आज तक बरक़रार है। 22 साल की उम्र में दो ओलिंपिक का अनुभव और दर्जनों अंतर्राष्ट्रीय पदक झोली में। अप्रैल 2016 संघाई में दीपिका ने 720 में 686 अंक लाकर की बोबे के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी। दीपिका की झोली में विश्व तीरंदाज़ी के सारे पदक हैं, सिर्फ ओलिंपिक को छोड़ कर।