गुवाहाटी में चल रहे 36वें जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आखिरी दिन की शुरुआत झारखंड के लिए अच्छी रही। JSSPS के मोनिश रज़ा ने U 14 बालक वर्ग के 600 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। मोनिश रजा JSSPS में प्रशिक्षक आशु भाटिया से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। गुमला की सुप्रीति कच्छप ने U 18 बालिका वर्ग के 3000 मीटर दौड़ में 10 मिनट 5:08 सेकेण्ड का समय निकालते हुए रजत पदक जीता। सुप्रीति वर्तमान में भोपाल में प्रतिभा टोप्पो के दिशा निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। स्पर्धा का स्वर्ण पदक महाराष्ट्र की रिंकी पवार ने 9 मिनट 55:04 सेकेण्ड के साथ जीता वहीं महाराष्ट्र की ही पल्लवी चंद्रकांत ने 10 मिनट 16:56 सेकेण्ड के साथ कांस्य पदक जीता। झारखंड की एक अन्य एथलीट खुशबू बड़ाईक अपनी दौर फिनिश नहीं कर पायीं। आज प्रतियोगिता का आखिरी दिन है और झारखंड को अपने युवा एथलीटों से कुछ और पदकों की उम्मीद भी है।