रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय परिसर में सेपक टकरा एसोसिएशन का वार्षिक आम सभा सह कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान झारखंड में इस खेल के विकास को लेकर कई निर्णय लिए गए। मौके पर एसोसिएशन के चेयरमैन दीपक कुमार भरथुआर ने जिले में सेपक टकरा के विकास के लिए बॉल की उपलब्धता की बात की। उन्होंने कहा कि राज्य संघ प्रति जिला दो बॉल उपलब्ध कराएगी और कोचिंग की व्यवस्था करेगी। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट उदय साहू ने कहा कि प्रत्येक जिले को कम से कम एक स्कूल में सेपक टकरा के प्रशिक्षण को प्रारंभ करना होगा। तभी इस खेल का वास्तविक रूप से विकास सम्भव हो पायेगा।
यह तय किया गया कि रांची के विभिन्न जगहों पर सेपक टकरा का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा।