रांची टीम sportsjharkhand.com |
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए लॉन बॉल टीम की चयन प्रक्रिया को सवालों के घेरे में खड़ा करना अंतरराष्ट्रीय लॉन बॉल खिलाड़ी फरजाना खान और कृष्णा खलखो को काफी महंगा पड़ने जा रहा है। बॉलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) ने दोनों खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता का दोषी पाया है और इस संबंध में ईमेल से सूचना भी दे दी गई है। sportsjharkhand.com को प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त के दूसरे पखवाड़े तक दोनों खिलाड़ियों पर बैन लगाए जाने की संभावना है। इससे दोनों खिलाड़ियों के सितंबर अक्टूबर में गुजरात में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने की संभावनाएं क्षीण हो गई हैं। पता हो कि टीम चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव था और इसकी शिकायत कई जगहों पर फरजाना खान द्वारा की गई थी।
1 साल का बैन लगाने की तैयारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को BFI के एक्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक में दोनों खिलाड़ियों पर 1-1 साल का बैन लगाने पर मुहर लगाया जाएगा। BFI ने पहले भी अमर्यादित व्यवहार का दोषी पाए जाने पर एक खिलाड़ी को 1 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था।