रांची
टीम sportsjharkhand.com |
योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (YSFI) को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने एसोसिएट मेंबर के रूप में मान्यता प्रदान कर दी है। इस बात की जानकारी IOA के महासचिव राजीव मेहता ने YSFI के अध्यक्ष उदित सेठ व महासचिव जयदीप आर्य को पत्र लिखकर दी है। पता हो कि केंद्र सरकार ने पहले ही योग को खेल के रूप में मान्यता दे रखी थी। मान्यता मिलने पर YSFI से मान्यता प्राप्त झारखण्ड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह व महासचिव विपिन कुमार पांडे जी ने प्रसन्नता जताते हुए आशा व्यक्त की है कि IOA के इस फैसले से आने वाले समय में झारखंड राज्य में भी योग का खेल शहरों से बाहर निकाल कर झारखंड के गांव गांव तक पहुंचेगा। योग से जुड़े खिलाड़ियों को भी आशा है कि अन्य खेलों की तरह अब योग व योग से जुड़े खिलाड़ियों की भी तस्वीर बदलेगी।