रांची
टीम sportsjharkhand.com |
आज (रविवार) बिरसा मुंडा स्टेडियम वुशु हॉल में राज्य सीनियर वुशु प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्लबो के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन जिला वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चंचल भट्टाचार्य ने किया। इस अवसर पर शिवेंद्र दुबे, शैलेंद्र दुबे, दीपक गोप, एस वाहिद अली मौजूद थे। जिन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया।
प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ी
गोल्ड मेडल
निशांत तिर्की, प्रशांत गोराई, सोमनाथ सिंह, कमल नयन, अविनाश कोइरी, विनीत पवन तिरकी, आस्था उरांव, श्रेया कुमारीं, लक्ष्मी कुमारीं, सचिन कुमार झमुदा, आकाश उरांव, सोनी मिंज, बासुदेव टोप्पो, साकिब, सह फसिल, मनोरमा कच्छप, ज्योति कुमारीं, कंचन तिग्गा, वर्षा रानी, सुशांति टोपनो
सिल्वर मेडल
दीपक महतो, प्रदीप मुंडा, सूरज कुमार, अंजू उरांव, शुभम कुमार, शिवम कुमार, सबिता कुमारीं, पल्लवी गाड़ी, मेनका कुजूर, फूल कुमारीं बेदिया, संजना कुमारी, तारा कुमारी, राकेश उरांव, संतोषी कुमारी
ब्रोंज मैडल
तरामुनि बाखला, एकता रोजा तिर्की, अर्पणा कुजूर, देवंती कुमारी, मनीष मुंडा, कृष्णा कच्छप, ज्योति कुमारी