रांची
टीम sportsjharkhand.com |
राज्य सरकार कर पर्यटन, कला संस्कृति, खेल कूद युवा कार्य विभाग के झारखंड खेल प्राधिकरण द्वारा नव सृजित स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सेलेंस फुटबॉल (एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र) के लिए बालक और बालिका आयु वर्ग 16 से 22 वर्ष तक के योग्य खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय चयन प्रक्रिया कमार दुधानी फुटबॉल स्टेडियम दुमका में आयोजित किया गया।
जिसमें दुमका के अलावे पाकुड़, साहेबगंज, गिरिडीह, जामताड़ा, गोड्डा, देवघर, धनबाद
ज़िले के खिलाड़ियों का बैट्री टेस्ट स्किल लिया गया। बैट्री टेस्ट अन्तर्गत ऊंचाई, वजन, 30 मीटर, 10 मीटर, 6×6 सटल रनिंग, बॉल थ्रो, 800 मीटर, वर्टिकल जंप, स्किल टेस्ट के अंर्तगत ड्रिबलिंग, जैगलिंग, बॉल कंट्रोलिंग, विथ बॉल रनिंग एंड टर्निंग, विथ बॉल जिग जैग मूवमेंट, मैच सिचुएशन गेम्स समेत कई तरह के टेस्ट लिए गए।
19-20 अप्रैल-रामा साहू हाई स्कूल- गढ़वा
24-25 अप्रैल – कर्जन स्टेडियम- हजारीबाग में ट्रायल होंगे।