रांची |
तस्वीर होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के VVIP गेस्ट हाउस की है। इस गेस्ट हाउस का निर्माण खेल आयोजनों के दौरान वरीय खेल प्रशासकों के ठहरने के लिए बनाया गया था लेकिन अब इसका इस्तेमाल झारखंड खेल प्राधिकरण (SAJHA) व सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के सुविधाभोगी कनीय अधिकारी व कर्मचारी अपनी मौज-मस्ती के लिए कर रहे हैं। VVIP गेस्ट हाउस में जाम से जाम टकरा कर मौज-मस्ती कर रहे इन लोगों में जिसके हाथ में जाम है वो बैडमिंटन का प्रशिक्षक है, जो बोतल लेकर तस्वीर खींचा रहा है वो SAJHA का इंजीनियर है और तीजे पर झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसायटी (JSSPS) का जिम्मा है चौथा व्यक्ति जो नाच रहा है वो गुमला का खेल प्रशासक बताया जा रहा है। ये वही JSSPS है जिसका निर्माण भविष्य के ओलंपियनों को तैयार करने के लिए राज्य सरकार व सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने मिलकर 2015 में किया था। तस्वीरें JSSPS के लोकल मैनेजमेंट कमिटि (LMC) के पूर्व CEO विद्यार्थी जी के फेयरवेल के दिन (28 फरवरी) की बताई जा रही हैं, इसीलिए कुछ लोग जैकेट तो कुछ हाफ शर्ट में भी दिख रहे हैं। sportsjharkhand.com के सूत्र बताते हैं कि मौज-मस्ती की ये तस्वीरें कमरा नंबर 301 की है और उस दिन किसी ने भी VVIP गेस्ट हाउस में कमरे की बुकिंग नहीं कराई थी। 28 फरवरी के लिए विद्यार्थी जी ने बरियातू रोड में एक जगह 3-4 कमरों की बुकिंग कराई थी जिसे बाद में कैंसिल करा दिया गया था।


JSSPS के संसाधनों के दुरूपयोग की ये पहली तस्वीर नहीं है इससे पहले खेल व खिलाड़ियों के लिए बने इन संसाधनों के दुरूपयोग की खबरें आती रही हैं लेकिन मामला रफा-दफा कर दिया जाता है। अगर आप भी वातानुकूलित कमरे में शहर की भाग-दौड़ से दूर 2-4-8-10 मित्रों के साथ फ्री-फकैति में मौज-मस्ती का प्लान बना रहे हैं तो ये जगह आपके लिए मुफीद रहेगी। आपको सिर्फ JSSPS, SAJHA या CCL के एकाध मुफ्तखोर को पकड़ना पड़ेगा ! विश्वास कीजिये ज्यादा दिक्कत नहीं होगी !
OK… चियर्स 🥂🥃