धनबाद/रांची |
धनबाद में रविवार को झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (JFA) की विशेष आम सभा (SGM) में अध्यक्ष नजम अंसारी के हटाए जाने पर मुहर लग गई। JFA के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विद्रोह कुमार मित्रा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। पता हो कि कार्यकारिणी समिति ने उन्हे हटाने का निर्णय पहले ही ले लिया था। इसके अलावा संयुक्त सचिव दिलावर अंसारी के जवाब पर असंतोष व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया गया। SGM में 21 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। SGM में झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन और झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, सचिव गुलाम रब्बानी समेत ज्यादातर पदाधिकारी मौजूद रहे।