भारत में ओलंपिक खेलों से जुड़ी सर्वोच्च संस्था में उच्च पदस्थ लोगों के काम करने के तौर-तरीके पर सवाल लंबे समय से उठते रहे हैं। IOA के उच्च पदस्थ लोगों के काम करने के तौर-तरीकों से जुड़ा एक ऑडियो शुक्रवार को वायरल हो गया। IOA के जानकार बता रहे हैं कि वायरल ऑडियो में IOA के अध्यक्ष सह फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी (FIH) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा व कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव अम्बेडकर गुप्ता की आवाज़ है। बातचीत के तौर-तरीकों से साफ है कि खेल के मैदान पर खिलाड़ियों के व्यवहार, आचरण, प्रदर्शन के लिए जिम्मेवार देश की सर्वोच्च संस्था में इसका सर्वथा अभाव है। बातचीत के तेवर से साफ है कि सत्ता के नशे में मदहोश IOA अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा करते एसोसिएशन के महासचिव अम्बेडकर गुप्ता को थ्रेट कर रहे हैं कि उनका स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन का करियर खत्म ! 2 मिनट 16 सेकंड का ये ऑडियो साफ-साफ बता रहा है कि भारत में ओलंपिक मूवमेंट का खेल प्रशासन कैसे संचालित हो रहा है।
क्या है वायरल ऑडियो में
दो मिनट 16 सेकंड के वायरल ऑडियो में ज्यादातर समय नरेंद्र बत्रा ही बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं। अम्बेडकर गुप्ता श्रोता के ही रूप में हैं। वायरल ऑडियो में नरेंद्र बत्रा ने जो बातें कही हैं, उनके प्रमुख अंश हैं
\”यू आर डीलिंग विथ रॉंग पर्सन्स… मैं कराटे को हिंदुस्तान से बाहर…(आवाज़ साफ नहीं)… डोंट मेस अराउंड मी… मतलब आपका कोई कैरेक्टर नहीं है… मुझे आपके कराटे में कोई इंटरेस्ट नहीं है… जिसने आपके सर पर हाथ रखी है…मैं उसका हाथ तोड़ दूंगा…आप मेरी बात सुनिए… यू डोंट नो मी वेल… आगर आपको कोई बता रहा है कि वो बहुत बड़ा तुर्रम खान है… IOA के अंदर… मेरे सामने आ जाए… हाथ तोड़ कर फेंक दूंगा साइड पर…ये बाई लॉज़ उसने बनाये हैं… #$@ &$#@ चोर ने… इफ यू विल इन एनी फेडरेशन फ्रॉम नाउ ऑन… फेडरेशन विल बी डीरिकॉगनाईज़्ड… जाईये आपको जो करना है कर लीजिए… ये मेरी थ्रेट है आपको..ये मेरी थ्रेट है आपको..गो टू हेल…यू आर फिनिश्ड इन स्पोर्ट्स बॉडी…एंड दैट आई एम प्रॉमिसिंग टुडे ऑन फ़ोन…इफ यू डोन्ट बिहैब प्रोपरली…गेट लॉस्ट…\”
कराटे की आंतरिक लड़ाई की परिणति है वायरल ऑडियो
इसी सप्ताह कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मान्यता वर्ल्ड बॉडी ने समाप्त कर दी है। अध्यक्ष व महासचिव आमने-सामने हैं। इसी दौरान ये ऑडियो वायरल हुआ है। बताया जाता है SGM को लेकर अध्यक्ष-सचिव के बीच तकरार के बाद मामला IOA अध्यक्ष तक पहुंचा था।
नोट : sportsjharkhand.com इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन पत्रकारिता के उचित मापदंडों के तहत इस विषय पर IOA अध्यक्ष का पक्ष जानने की कोशिश की गई। खबर लिखे जाने तक उनका कोई जवाब नहीं मिल पाया।