साहिबगंज टीम sportsjharkhand.com |
साहिबगंज में टाईगर एथलेटिक्स क्लब सकरीगली एवं जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार से नकीबुद्दीन मेमोरियल जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। रेलवे मैदान में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग के क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजित हुआ। जिसमें RCC के विपिन कुमार, टाईगर क्लब के लखन हांसदा, RCC के रतन कुमार, टाईगर क्लब के राजकुमार उरांव व मोतीलाल प्रसाद विजयी रहे। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा दौड़ को हरी झंडी दिखा कर किया। दौड़ में कुल कुल 50 एथलीटों ने लिया भाग लिया। इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल-2 कोच योगेश यादव, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, सचिव माधव चन्द्र घोष, एनआईएस कोच अशोक साहनी, मनोज यादव, मो बेलाल, बुद्घ देव यादव, दिनेश आदि मौजूद रहे।