रांची टीम sportsjharkhand.com |
घाघरा गुमला की सुप्रीति कच्छप ने जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बुधवार को कालीकट में आयोजित 25वीं सीनियर फेडरेशन कप एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 5000 मीटर की स्पर्धा में 16ः33ः09 मिनट के समय के साथ सुप्रीति सातवें स्थान पर रहीं लेकिन जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जरूरी क्वालीफाइंग टाइम 16ः40ः00 को लगभग सात सेकेंड के अंतर से मात देते हुए अपनी जगह पक्की की। कोलंबिया के काली में आगामी 2 से 7 अगस्त तक वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप अर्थात वर्ल्ड अंडर 20 एथलेटिक्स चैपियनशिप का आयोजन होना है जिसमें सुप्रीति कच्छप हिस्सा लेंगी। सुप्रीति कच्छप की इस उपलब्धि पर एथलेटिक्स प्रशिक्षकों, प्रशासकों व खेलप्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
पहली बार विदेशी ट्रैक पर दौड़ेगी सुप्रीति
ये पहली बार है जब घाघरा व गुमला के चट मैदानों पर दौड़ लगानेवाली सुप्रीति कच्छप विदेशी ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आएंगी। बचपन में ही पिता का साया उठने के बावजूद दौड़ने की ललक सुप्रीति को गुमला के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम तक ले आई जहां में कोच प्रभात रंजन तिवारी के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त करती रहीं। 2017 में एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान भोपाल के मध्यम व लंबी दौड़ के कोच की नजर सुप्रीति पर पड़ी और सुप्रीति भोपाल में प्रतीभा टोप्पो के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त करने लगी।
राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी है सुप्रीति कच्छप
सुप्रीति कच्छप ने 2020 के खेलो इंडिया में 3000 मीटर व पिछले वर्ष पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ में 4 किलोमीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक रिकॉर्ड समय के साथ जीत राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।
सुप्रीति को अब भी झारखंड सरकार से कैश अवॉर्ड का इंतजार
अपने प्रदर्शन से खुद को पंख लगानेवाली सुप्रीति कच्छप वही हैं जिन्हें पिछले कई वर्षां से खेल निदेशालय के काबिल पदाधिकारी कैश अवॉर्ड देने योग्य तक नहीं समझते। कई-कई आवेदन देने के बाद भी आज तक झारखंड सरकार के खेल निदेशालय की ओर से किसी भी तरह का कैश अवॉर्ड नहीं दिया गया। जबकि सुप्रीति से कमतर प्रदर्शन करनेवालों पर निदेशालय के काबिल अधिकारियों ने कैश अवॉर्ड के योग्य पाया।
“फेडरेशन कप प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना सुखद रहा। मेरा प्रयास होगा कि कोलंबिया में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दूं।”
सुप्रीति कच्छप |