रांची
टीम sportsjharkhand.com |
पश्चिम बंगाल नाइन ए साइड फुटबॉल संघ के द्धारा नाइन ए साइड फुटबॉल फेडेरेशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस में 11वीं जूनियर अंडर 19 आयु वर्ग राष्ट्रीय नाइन ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 5 मई से 7 मई 2023 तक राज कॉलेज ग्राउंड झारग्राम, पश्चिम बंगाल में आयोजित हुई। जिसमें कुल 12 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। झारखंड की टीम ने अपने पूल लीग मैच में केरला को 4-0, गोवा को 2-0, त्रिपुरा को 2-1 एवं पश्चिम बंगाल को 3-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइन में बिहार को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया फिर फाइनल में असम के साथ कड़े मुकाबले में पेनेटल्टी शूट में पराजीत हो कर झारखंड टीम उपविजेता रही।
टीम इस प्रकार है
प्रीत तिग्गा (कप्तान), सचिदानंद टोप्पो, नितेश सोरेंग, आशिम अनुपम, गुमला से, अनुज लामा, आशीष गारी, आर्यन कच्छप, आकाश कच्छप रांची से, राजा बनरा, साहिल कंडेयांग चाईबासा से, रवि मुंडा, बोकारो से, राकेश कुमार चौधरी, रेहान अंसारी, धनबाद से, भूपेन्द्र प्रधान, राहुल महतो खूंटी से कोच सागर विश्वास, मैनेजर वाहिद अंसारी शामिल है।
झारखंड टीम उपविजेता बनने पर संघ के सभी पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है