रांची
टीम sportsjharkhand.com |
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) के द्वारा 16 से 23 जून तक रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टैलेंट सीरिज टेनिस चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। टेनिस स्टेडियम में आयोजित होनेवाली टैलेंट सीरिज टेनिस चैम्पियनशिप में U 12 आयु वर्ग और U 14 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को अपना निबंधन सीधे AITA के आधिकारिक वेबसाइट https://aitatennis.com/aitaors/player/login पर जाकर करना अनिवार्य होगा।
संबंधित नंबर पर खिलाड़ी करें संपर्क
खिलाड़ियों के निबंधन की आख़िरी तारीख़ 29 मई है। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9431106827 पर अरूण कुमार सिन्हा से संपर्क किया जा सकता है।