रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखंड की जूनियर बालक टीम ने 12 से 14 तक हिमाचल प्रदेश के ऊना में आयोजित हुई 33वीं जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बालक टीम कांस्य पदक विजेता रही। झारखंड के जूनियर बालक टीम ने अपने लीग चरण के मैचों में बिहार को 25–03, 25–04, मध्यप्रदेश को 25–08, 25–18 तमिलनाडु को 25–23, 25–14, उड़ीसा को 25–03, 25–05 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। प्री क्वार्टरफाइनल में झारखंड ने 3 सेट तक खींचे कड़े मुकाबले में गोल्डन प्वाइंट के जरिए चंडीगढ़ को क्रमश 25–23, 13–25, 27–26 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। वहीं क्वार्टरफाइनल में झारखंड का मुकाबला मुंबई से हुआ। सेमीफाइनल मुकाबले में पिछले कई वर्षों से विजेता बनने का खिताब हासिल करते आ रही हरियाणा टीम से 12–25, 17–25 से झारखंड को पराजय मिली।