रांची
टीम sportsjharkhand.com |
पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट बुधवा उरांव ने खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय में आकर से खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा से औपचारिक मुलाकात किया है। अंतरराष्ट्रीय एथलीट बुधवा उरांव 1985 में मास्को में आमंत्रण प्रतियोगिता में 800 मीटर की दौड़ में चौथा स्थान प्राप्त किया, 1986 एशियन गेम में 800 मीटर की दौड़ में तकनीकी गलती के कारण स्वर्ण पदक से चुके थे, 1989 कनाडा वर्ल्ड पुलिस मीट में इन्होंने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया था, 1987 ढाका साउथ एशियन गेम में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। औपचारिक मुलाकात के दौरान निदेशक महोदय ने सरकार द्वारा जारी किए गए खिलाड़ी पेंशन योजना के बारे में बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय , राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ी जो आज नौकरी के लिए मोहताज है या नौकरी नहीं कर रहे हैं, परिवार का जीविकोपार्जन करने में असमर्थ है उन्हें इस योजना से जोड़ने के लिए आग्रह किया। साथ ही निदेशक ने राज्य के सभी द्रोणाचार्य अवॉर्डी प्रशिक्षक, ध्यानचंद अवॉर्डी खिलाड़ी, अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं खेल संघों के अधिकारियों से आग्रह किया है कि अपने जिले एवं राज्य के अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मेडल प्राप्त खिलाड़ी जो आज नौकरी नहीं कर रहे हैं या परिवार की दयनीय स्थिति ठीक नहीं है उन खिलाड़ियों को पेंशन योजना से जोड़ें।