रांची
टीम sportsjharkhand.com |
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में रांची के मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता सह द्वितीय भगवान बिरसा मुंडा ट्रॉफी 2023 में मेजबान झारखंड ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता है। आंध्र प्रदेश की टीम दूसरे स्थान पर एवं उड़ीसा की टीम तीसरे स्थान पर रही। बेस्ट डिसिप्लिन टीम अवार्ड ओडिशा को तथा बेस्ट परफॉर्मेंस टीम अवार्ड सिक्किम को मिला।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद महुआ माजी, विशिष्ट अतिथि खेल निदेशक सुशांत गौरव, साझा की कार्यकारी निदेशक श्रीमती सरोजनी लकड़ा और कई गणमान्य शामिल हुए।