रांची
टीम sportsjharkhand.com |
भाटिया एथलेटिक्स अकादमी, बोकारो की प्रशिक्षु आशा किरण बारला स्पेन के त्रिबांगो में आयोजित होनेवाले यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेंगी। आशा किरण बारला 800 मीटर दौड़ के अलावा 4 गुना 400 मीटर मिक्सड रिले इवेंट में भाग लेंगे। गुमला की रहनेवाली आशा किरण बारला JSSPS की प्रशिक्षु रह चुकी हैं।
4 से 13 अगस्त तक आयोजित होनेवाली इस प्रतियोगिता में 35 सदस्यीय भारतीय टीम हिस्सा लेगी, जिसमें चार खेल के 24 खिलाड़ी और 11 कोच व सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं। भारतीय टीम एथलेटिक्स, तैराकी, साइक्लिंग और ट्रायथलॉन खेलों में भाग लेगी। आशा के चयन पर उनके प्रशिक्षक आशु भाटिया, तमाम प्रशिक्षकों समेत खेल प्रशासकों ने बधाईयां और शुभकामनाएं दी हैं।