रांची
टीम sportsjharkhand.com |
सेरसा रांची की टीम ने गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीता है। गौरतलब गई कि आरडीसीए के तत्वाधान में रांची जिला क्रिकेट सत्र 2022-2033 का आयोजन हो रहा था। जेएससीए के मुख्य स्टेडियम में खेले गए मैच में सेरसा की टीम ने मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब को 46 रनों से पराजित कर 13 साल बाद खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।
सेरसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.3 ओवर में 147 रन का स्कोर खड़ा किया। सिद्धार्थ राज सिन्हा ने एक बार फिर उम्दा बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 50 रनों की पारी खेली। राजा ने 24 रनों का योगदान दिया, अमित ने 22 रन देकर तीन और सीध ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी मेकॉन की टीम ने 37.5 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। मेकॉन की ओर से कौशल सिंह ने 29 और अनिर्बन चैटर्जी ने 22 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। ऋषभ राज ने काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 22 रनों के एवज में चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, अनुभवी कुलदीप शर्मा ने 17 रन देकर दो और खब्बू तेज गेंदबाज हर्ष राज ने 27 रन देकर 2 विकेट लेकर मैच को अपने कब्जे में कर दिया।
फाइनल के दौरान जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय मौजूद रहे और खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार भी बांटे। इस अवसर पर अरविंद श्रीवास्तव, बिभुतिभूषण प्रसाद, आरडीसी के सचिव शैलेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सौमित्र पटनायक, सुरेश कुमार, जय कुमार सिन्हा, मुजफ्फर अली, सुभाष चटर्जी, नंदजी पांडे, मोहम्मद उज्जैज, किशोर चंद्र, सूरज कुमार, मोहम्मद शाहिद, रणविजय सिंह सहित आरडीसीए के कई अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित थे।
इन्हें मिला पुरस्कार
बेस्ट बैट्समैन अश्वनी कुमार सिंह 5 मैचों में 365 रन (आरसीए)
बेस्ट बॉलर हर्ष कुमार 5 मैचों में 19 विकेट (आरसीए ) मैन ऑफ द मैच
मैन ऑफ द फाइनल
ऋषभ राज (सेरसा)
सुपर डिविजन क्रिकेट में कुल 33 मैच खेले गए। जबकि इस सत्र में कुल 378 मैच हुए।