रांची |
दिलीप ट्रॉफी में अनदेखी के बाद सबक लेते हुए चयनकर्ताओं ने सौरव तिवारी को देवधर ट्रॉफी के लिए चुनी गई पूर्वी क्षेत्र टीम का कप्तान नियुक्त किया है। गुरुवार को JSCA स्टेडियम में चयनकर्ताओं ने मैराथन बैठक के बाद पूर्वी क्षेत्र टीम का नाम फाइनल कर लिया है लेकिन जानकारी मिल रही है कि टीम की आधिकारिक घोषणा शुक्रवार 14 जुलाई को की जाएगी। इससे पहले ही sportsjharkhand.com पर पूरी टीम लिस्ट आप सभी के लिए। टीम में झारखंड के 4, पश्चिम बंगाल के 6, असम के 3 और त्रिपुरा व ओडिसा के 1-1 क्रिकेटर को जगह मिली है। स्टैंड बाई में झारखंड, असम, बंगाल, त्रिपुरा, ओडिसा व बिहार के 1-1 क्रिकेटरों को जगह मिली है।
पता हो कि देवधर ट्रॉफी का आयोजन 24 जुलाई से 3 अगस्त तक पुडुचेरी में हो रहा है। पूर्वी क्षेत्र का पहला मुकाबला 24 जुलाई को होना है।
पूर्वी क्षेत्र की टीम इस प्रकार है
सौरभ तिवारी (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), विराट सिंह, उत्कर्ष सिंह, ऋषभ दास, शुभ्रांशु सेनापति, सुदीप कुमार घरामी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अभिनव चौधरी, मणिशंकर मुरा सिंह, रियान पराग, मुख्तार हुसैन, आकाश दीप व शाहबाज अहमद।
स्टैंड बाई :
विक्रम दास, शिव शंकर राव, अनुकूल रॉय, प्रदिप्तो प्रमाणिक, तारिणी व अभिजीत साकेत।

