रांची
टीम sportsjharkhand.com |
13वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप और प्रथम झारखंड इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज किया गया। इस चैंपियनशिप में राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खेल गांव स्थित टिकैत उमरावं शूटिंग स्टेडियम में यह आयोजन हो रहा है। उद्घाटन के मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। बताते चलें कि इस आयोजन में राज्य के विभिन्न जिलों के लगभग 600 शूटर( खिलाड़ी) हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतिस्पर्धा 28 जून से 1 जुलाई 2023 तक आयोजित है।