रांची
टीम sportsjharkhand.com |
8 से 11 सितंबर तक रांची विश्वविद्यालय (RU) इंटर कॉलेज हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी सिमडेगा कॉलेज, सिमडेगा कर रहा है। टूर्नामेंट के तमाम मैच हॉकी स्टेडियम, सिमडेगा में होंगे। एसोसिएशन ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी के एकेडमिक सेशन के तहत 1 जुलाई तक 25 वर्ष होने वाले खिलाड़ी ही इस टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए आधार कार्ड, मैट्रिक और इंटरमीडिएट का मार्कशीट के आलावे वर्तमान सत्र में पढ़ रहे कॉलेज के पहचान पत्र और एडमिशन रशीद की कॉपी लाना अनिवार्य किया गया है।