रांची |
पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने मंगलवार को खेल निदेशालय, साझा और सभी जिला खेल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान सभी जिला खेल पदाधिकारियों (DSO) के प्रशिक्षण से पहले 12 अप्रैल को हुई बैठक में दिए गए निर्देशों की बिंदुवार समीक्षा की गई। कुछ DSO ने प्रशिक्षण का बहाना बना समय मांगा जबकि कुछ DSO पूरी तैयारी के साथ आए थे। बैठक के दौरान DSO ने विभिन्न जिलों में स्टेडियम निर्माण, आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों, डे बोर्डिंग सेंटरों की स्थापना का प्रस्ताव दिया गया। सचिव मनोज कुमार की ओर से सभी DSO को वाहन उपलब्ध कराने के संदर्भ में फाइल की अद्यतन स्थिति पता कर उचित व त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कुछ फाइलों की वस्तुस्थिति सही तरीके से नहीं बताए जाने पर मनोज कुमार ने विभागीय पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों के अलावा खेल निदेशक और सभी जिलों के DSO शामिल थे।
आवासीय प्रशिक्षकों के मानदेय बढ़ाने और नए प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियमावली बनाने का निर्देश
खेल सचिव ने बैठक के दौरान खेल निदेशक को राज्य में संचालित सभी आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षकों के मानदेय बढ़ाने के संदर्भ में नियमावली बनाने का निर्देश भी दिया। साथ ही खेल सचिव ने विभिन्न जिलों से प्राप्त आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों के प्रस्ताव के आलोक में नए प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी नियमावली बनाने का निर्देश दिया है। पता हो कि पिछले 5 वर्षों से आवासीय प्रशिक्षकों का मानदेय नहीं बढ़ा है।