रांची
टीम sportsjharkhand.com |
चतुर्थ राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन एवं श्रीनाथ विश्वविद्यालय के योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में श्रीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर के सभागार में 7 और 8 अक्टूबर को किया जा रहा है। झारखंड के 14 जिलों से आए हुए 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।
7 अक्टूबर को प्रतियोगिता में सीनियर ए महिला एवं पुरुष वर्ग के ट्रेडिशनल आसन, सीनियर बी महिला एवं पुरुष वर्ग के ट्रेडिशनल आसन, सीनीयर आयु वर्ग के आर्टिस्टिक सिंगल, सब जूनियर बालक एवं बालिकाओं के ट्रेडिशनल आसन, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर के अभ्यास आयोजित हुए। 8 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में सब जूनियर एवं जूनियर बालक एवं बालिका आयु वर्ग के आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर आदि कार्यक्रम होंगे।