रांची
टीम sportsjharkhand.com |
मुरी स्थित संत माइकल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय 19वीं सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में 141 अंकों के साथ रांची प्रथम, 32 अंकों के साथ चतरा द्वितीय और 16 अंकों के साथ गढ़वा तृतीय स्थान प्राप्त किया है। आज के समापन समारोह के प्रारंभ में ही मास्को इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप से कांस्य पदक जीत कर लौटी वुशु खिलाड़ी पूर्णिमा लिंडा का स्वागत किया गया।
इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी जिनका चयन चंडीगढ़ में आयोजित सब जुनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के लिए किया गया
सरस्वती कुमारी, प्रतिमा कुमारीं, सिमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारीं, करीना कुमारी, होलिका कुमारी, पूनम कुमारी, काशिश राज, अनुष्का कुमारी, राखी कुमारी, नौतिक कुमार, अमर तिरकी, सोनू मांझी, ऋषि बाबू, आयुष सिंह राजपूत, विकेश बेदिया, उमेश बेदिया, कौशिक राज, प्रेम बाउरी, अमन कच्छप, रिकी खलखो, ज्वाला प्रसाद महतो, सुमित, कुमार हर्ष, प्राची कुमारी, अनिशा कुमारी, आहना सिंह, श्रेया कुमारी, अभ्युदय कुमार, उज्ज्वल पाल।