रांची
टीम sportsjharkhand.com |
गुजरात के अहमदाबाद से प्रो कबड्डी सीजन 10 का आगाज 2 दिसंबर को होगा। इस सीजन में भी झारखंड (बोकारो) के तेज नारायण माधव का चयन तकनीकी अधिकारी के रूप में हुआ है। तेज नारायण माधव 21 नवंबर से शुरू होने वाले तकनीकी अधिकारी प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। यह शिविर महाराष्ट्र के कोल्हापुर राव अकैडमी में आयोजित होगा। बताते चलें कि तेज नारायण माधव प्रो कबड्डी सीजन 8 और सीजन 9 का भी हिस्सा रहे हैं। एक बार फिर प्रो कबड्डी सीजन के लिए उनका चयन होने पर कबड्डी प्रेमियों और झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।