रांची
टीम sportsjharkhand.com |
कोयंबटूर में आयोजित 38वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 800 मी दौड़ प्रतिस्पर्धा में झारखंड की बोकारो स्थित भाटिया एथलेटिक्स अकादेमी की प्रशिक्षु आशा किरण बारला ने फाइनल में न्यू मीट रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता है।
आशा की इस उपलब्धि पर राज्य के खेल प्रेमियों के साथ-साथ अकादेमी के उनके साथी प्रशिक्षु और पदाधिकारियों ने बधाई दी है। बताते चलें की आशा लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहीं हैं।