रांची
टीम sportsjharkhand.com |
JSCA स्टेडियम रांची में महिला अंडर-19 टी 20 ट्रॉफी मैच (गुरुवार) से शुरू हुआ, जो 9 नवंबर 2023 तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हैदराबाद, तमिलनाडु, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट के सभी मैच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम के ओवल और मेन ग्राउंड में खेले जा रहे है।
मैच 2 नवंबर, 3 नवंबर, 5 नवंबर, 7 नवंबर और 9 नवंबर 2023 को खेले जाएंगे।
प्रत्येक निर्धारित तिथि पर कुल तीन मैच होंगे जिनमें से दो ओवल में और एक मेन ग्राउंड में खेला जाएगा।
पहले दिन 3 मैच खेले गए हैं..
परिणाम
दिन का पहला मैच अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के बीच खेला गया। इस मुकाबले को तमिलनाडु की टीम ने 9 विकेट से जीता है। दूसरा मुकाबला हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। हरियाणा की टीम ने भी इस मैच को 9 विकेट से जीता है। दिन का तीसरा मुकाबला हैदराबाद और त्रिपुरा के बीच खेला गया। इस मैच को हैदराबाद ने 9 विकेट से जीता है।
बताते चले की पहले दिन खेले गए तीनों मुकाबले को तमिलनाडु 9 विकेट से हरियाणा और हैदराबाद ने भी 9 विकेट से जीता है।