रांची
टीम sportsjharkhand.com |
रांची में खेले जा रहे महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के पांचवे दिन लीग चरण का पहला मैच मलेशिया और थाईलैंड के बीच खेला गया। इस मैच को मलेशिया ने 2-0 से जीता है। मलेशिया की यह पहली जीत है।
लीग परिणाम…
अब तक मलेशिया ने 5 मुकाबले खेले एक में जीत एक में ड्रॉ और तीन में हार।
थाईलैंड ने अब तक 5 मुकाबले खेले सभी मैच में हार मिली।
मिनट टू मिनट……
पांचवें दिन थाईलैंड और मलेशिया के बीच मैच की शुरुआत काफी धीमी रही। मैच के पहले क्वार्टर में किसी भी टीम की ओर से गोल नहीं हुआ। वहीं दूसरे क्वार्टर में मैच के 25वें मिनट में मलेशिया की मोहम्मद नूर ने पहला गोल किया। यह फिल्ड गोल्ड था। मैच का पहला हाफ खत्म होने पर स्कोर मलेशिया एक गोल और थाईलैंड जीरो पर था। इसके बाद मैच के चौथे क्वार्टर के 52वें मिनट में मलेशिया की नूर यासिनी ने दूसरा गोल किया। दूसरा गोल भी फिल्ड गोल था। मैच की समाप्ति होने तक मलेशिया को सात और थाईलैंड को दो पेनाल्टी कॉर्नर मिला। वहीं मलेशिया ने थाईलैंड के खिलाफ दो गोल मार कर जीत हासिल की।