रांची
टीम sportsjharkhand.com |
13 और 14 मई को रांची के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में सिकोकई कराटे डू इंटरनेशनल झारखंड की मेजबानी में और सिकोकई कराटे डू इंटरनेशनल इंडिया के तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया ओपन इन्विटेशनल कराटे चैंपियनशिप का आगाज होगा। 2 दिनों तक चलने वाले इस चैंपियनशिप का संचालन विश्व कराटे संघ एवं एशियन कराटे संघ के जज एवं रैफरी के देखरेख के साथ ही राष्ट्रीय कराटे संघ के जजों एवं रैफरीयो के द्वारा किया जाएगा।
70 स्वर्ण पदक के लिए देश भर से आए लगभग 700 खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे l प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर, कैडेट एवं सीनियर वर्ग में होगा। कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खिलाड़ियों को 13 मई को दोपहर 12 बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है, ताकि उनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो सके।
झारखंड में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें स्पोर्ट्स डाटा के माध्यम से खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस सुविधा से खिलाड़ी मैच के दौरान अपना समय अपना पॉइंट एलईडी स्क्रीन पर देख पाएंगे। साथ ही दर्शकों को भी आसानी से समझ में आएगा कि किस प्रतिभागी का स्कोर ज्यादा है कौन जीत रहा है l बेंगलुरु से आ रही पूरी टीम स्पोर्ट्स डाटा का संचालन करेगी।
इस प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले झारखंड के खिलाड़ी 17 और 18 जून को दिल्ली में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे।