रांची
टीम sportsjharkhand.com |
रांची के जेएससीए (JSCA) स्टेडियम में आज (सोमवार) से मुस्ताक अली टूर्नामेंट के ग्रुप C की प्रतिस्पर्धाएं शुरू हुई। पहले दिन चार मैच खेले गए, दो मैच ओवल और दो मैच मैन ग्राउंड में खेला गया।
मणिपुर Vs रेलवे
9 विकेट से रेलवे ने जीत हासिल की
दिन का पहला मुकाबला मणिपुर और रेलवे के बीच खेला गया। मणिपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 112 रनों का लक्ष्य रेलवे की टीम को दिया। इस लक्ष्य को रेलवे की टीम ने 59 बॉल शेष रहते हुए हासिल कर लिया। 9 विकेट से इस मैच को रेलवे की टीम ने जीत लिया। बताते चलें कि निर्धारित 20 ओवर में रेलवे ने एक विकेट खोकर 116 रन बनाएं। मणिपुर की ओर से प्रफुल्लमनी सिंह ने सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली। वहीं रेलवे के प्रथम सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 बल में 67 रनों की नाबाद पारी खेली।
अरुणाचल प्रदेश Vs गुजरात
6 विकेट से गुजरात ने इस मैच को जीता
दिन का दूसरा मैच अरुणाचल प्रदेश और गुजरात के बीच खेला गया। अरुणाचल प्रदेश ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 126 रनों का लक्ष्य गुजरात को दिया। चार विकेट खोकर गुजरात ने 131 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। गुजरात के सौरभ चौहान 18 बॉल में 61 रनों की धुआंधार पारी खेली, वही उमंग कुमार ने 13 बॉल में 37 रन टीम के खाते में जोड़े हैं इस मैच को गुजरात ने 6 विकेट से जीता है।
गोवा VS आंध्रप्रदेश
31 रनों से गोवा ने आंध्रप्रदेश को हराया
जबकि दिन का तीसरा मैच गोवा और आंध्र प्रदेश के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर गोवा ने आंध्र प्रदेश को 232 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन इस लक्ष्य को आंध्रप्रदेश की टीम पूरा करने में असफल रही और 201 रनों की पारी में ही पूरी टीम सिमट गई। इस मैच को गोवा ने 31 रनों से जीता है।
पंजाब VS सौराष्ट्र
सौराष्ट्र ने पंजाब को 37 रनों से किया पराजित
जबकि दिन का चौथा मैच पंजाब और सौराष्ट्र के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर पंजाब को 211 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 174 रनों में सिमट गई। इस मैच को सौराष्ट्र ने 37 रनों से जीत लिया है।