रांची
टीम sportsjharkhand.com |
भारतीय एथलेटिक्स संघ और पश्चिम बंगाल एथलेटिक्स संघ के संयुक्त प्रावधान में 17 से 19 अक्टूबर तक कोलकाता के साई स्पोर्ट्स कंपलेक्स साल्टलेक स्टेडियम में 34वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में झारखंड के 136 एथलीट हिस्सा लेंगे। जिनका नेतृत्व जूनियर एशियन एथलेटिक्स स्वर्ण पदक विजेता आशा किरण बारला करेंगी। बताते चले कि पिछले वर्ष पटना में संपन्न 33वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक चैंपियनशिप में झारखंड ओवरऑल चैंपियन रहा था। एक बार फिर खिताब के लिए राज्य के एथलीट जोर लगाएंगे। झारखंड से लेवल वन एथलेटिक्स तकनीकी पदाधिकारी एसके पांडे को पूर्वी क्षेत्र जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तकनीकी पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। बता दें की इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन रामगढ़ के रजरप्पा में आयोजित सब जूनियर झारखंड राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता और बोकारो के चंदनक्यारी में आयोजित जूनियर झारखंड राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इस प्रतियोगिता में मेजबान पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा, असम, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और झारखंड की टीम भाग लेंगी।