रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने बुधवार को गोवा में आयोजित किये जाने वाले 37वें राष्ट्रीय खेल के लिए डिप्युटी सीडीएम की घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी देते हुए झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक ने बताया कि झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के वरीय पदाधिकारी सह ओलंपियन हरभजन सिंह और कब्बडी एसोसिएशन के सचिव बिपिन कुमार सिंह झारखंड दल के डिप्युटी सीडीएम बनाये गए है।उन्होंने बताया कि ये गेम्स गोवा के विभिन्न जगहों पर 25 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक आयोजित होंगे। मालूम हो कि शिवेंद्र नाथ दुबे कोषाध्यक्ष झारखंड दल के सीडीएम नियुक्त किये जा चुके है।