रांची
टीम sportsjharkhand.com |
3 से 6 अक्टूबर तक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा खेलो झारखंड राज्य स्तरीय SGFI प्रतियोगिता का आयोजन रांची के खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम हुआ। राज्य स्तरीय इस कबड्डी मुकाबले में साहिबगंज जिले की बालिका अंडर 14 वर्ष और 19 वर्ष आयु वर्ग की टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
बताते चलें कि U 14 वर्ष बालिका में पोखरिया मुख्यमंत्री एसओई विद्यालय की टीम में गढ़वा बालिका को रोमांचक मुकाबले में 36-35 से पराजित कर फाइनल जीता। वहीं बालिका 19 वर्ष में +2 कोदरजन्ना उच्च विद्यालय की टीम ने रांची को 55-21 से एकतरफे मुकाबले में पराजित कर फाइनल जीता।