रांची
टीम sportsjharkhand.com |
राज्य सरकार के खेल विभाग के अधीन संचालित विभाग झारखंड खेल प्राधिकरण रांची द्वारा नव सृजित स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सीलेंस के लिए बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी, रांची में बालक / बालिका के लिए 2 मई से प्रारंभ प्रशिक्षण शिविर सह चयन प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा ने लगभग 200 खिलाड़ियों के बीच प्रशिक्षण शिविर की महत्व के बारे में जानकारी दी। मौके पर चयन समिति के अध्यक्ष देव शंकर दास उपनिदेशक साझा, खेल परामर्शी देवेंद्र सिंह,सतीश मिज, अजय सुभाष तिर्की ,गोपाल तिर्की ,अनीता तिर्की ,सुनील कुमार महली, प्रेमचंद तिर्की, कालीचरण महतो, हरेंद्र सिंह, योगेश यादव, सचिदानंद महथा, शंकर पाल समेत अन्य उपस्थित थे।
बताते चलें कि इन खिलाड़ियों में से 32 बालक और 32 बालिका खिलाड़ियों का चयन फुटबॉल एक्सीलेंट सेंटर के लिए कर लिया गया है, जल्द ही इसकी सूची जारी की जाएगी
सेंटर ऑफ एक्सेलेंस एथलेटिक के लिए चयन रांची में गुरुवार को
वहीं नव सृजित स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सीलेंस(एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र) के लिए बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी रांची में 11 मई (कल) सुबह 7 बजे से चयन किया जाएगा।