रांची
टीम sportsjharkhand.com |
धनबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के लिए मंगलवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। DDCA के इतिहास में मंगलवार को पहली बार एक साथ 5 मैच 5 टर्फ मैदान के पिच पर खेला गया।
पहली बार एक ही दिन में पांच टर्फ मैदानों पर एक साथ पांच मैच आयोजित हुए। सीसीडब्ल्यू मैदान इंटर स्कूल अंडर-19 महिला क्रिकेट मैच खेला गया। जहां डीएवी कोयला नगर ने देव पब्लिक स्कूल को 3 विकेट से हराया। वहीं बिना मेमोरियल इंटर स्कूल अंडर 16 क्रिकेट में प्रभात स्टेडियम मुगमा में स्वामी विवेकानंद स्कूल ने अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर को 8 विकेट से पराजित किया है। जबकि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने डीएवी कुसुंडा को हराया है। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में वीणा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट में वर्ड्स गार्डन में डीएवी बनियाहीर को पराजित किया है। ईस्ट कुमारडूबी मैदान में टर्फ विकेट पर ए डिवीजन लीग में आईसीसीसी ने धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप को 10 विकेट से पराजित किया है।