रांची
टीम sportsjharkhand.com |
राज्य सरकार के पर्यटन, कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड के अधीन झारखंड खेल प्राधिकरण, रांची द्वारा नव स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सेलेंस एथलेटिक्स सेंटर चयन कमिटी के अध्यक्ष ओलंपियन मनोहर टोपनो, समन्वयक झारखंड खेल प्राधिकरण, रांची समेत कमिटी के सदस्यों योगेश यादव, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, साहेबगंज, प्रभात रंजन तिवारी, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, हजारीबाग नीरज राय, आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक, बोकारो को DC ने सम्मानित किया है।
बता दें कि चाईबासा समेत पड़ोसी जिले के ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान बालक और बालिका खिलाड़ियों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य स्तर पर चयन करने तथा राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय मुकाम तक पहुंचाने के लिए लगातार किए जा रहे सराहनीय प्रयास के लिए खेल विभाग चयन समिति के सदस्यों को उपायुक्त अनन्य मित्तल ने चाईबासा में सम्मानित किया।