रांची/धनबाद
टीम sportsjharkhand.com |
धनबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। DDCA के इतिहास में मंगलवार को पहली बार एक साथ 5 मैच 5 टर्फ मैदान की पिच पर खेला जाएगा। सभी मैच की ऑनलाइन स्कोरिंग JSCA ऐप पर उपलब्ध रहेगा।
मंगलवार को वीणा मेमोरियल इंटर स्कूल अंडर-16 टूर्नामेंट के तहत प्रभात स्टेडियम, मुगमा में अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर बनाम स्वामी विवेकानंद स्कूल, जेलगोरा स्टेडियम में दिल्ली पब्लिक स्कूल बनाम डीएवी कुसुंडा के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
वहीं वीणा मेमोरीयल इंटर स्कूल अंडर -18 टूर्नामेंट के तहत टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में डीएवी बनियाहिर बनाम बड्स गार्डन और इंटर स्कूल विमेंस अंडर-19 स्कूल टूर्नामेंट के तहत सीसी डब्लू ओ ग्राउंड में देव पब्लिक स्कूल विरुद्ध डीएवी, कोयलनागर तथा न्यू टेक ए डिवीज़न के तहत ईस्ट कुमारधुबी ग्राउंड में आई सीसीएसबी विरुद्ध धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैम्प के बीच मुकाबला खेला जाएगा।