रांची
टीम sportsjharkhand.com |
दुमका में आयोजित, सब जूनियर कैडेट और जूनियर झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2023 में शोतोकान कराटे डो फेडेरेशन ऑफ इंडिया के डोरंडा कॉलेज कराटे ट्रेनिंग सेंटर के 10 सदस्यीय टीम ने भाग लेते हुए कुल 17 मेडल जीता है। जिसमें 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
मेडल विजेता
तेजस्विनी मेहता-काता में गोल्ड, कुमिते में सिल्वर
प्रभास मेहता-काता में गोल्ड
कुमिते में ब्रॉन्ज
आयुषी मिश्रा-काता में गोल्ड, कुमिते में सिल्वर
प्रिशा पंकज-कुमिते में गोल्ड, काता में ब्रॉन्ज
अरिदमन अवनिंद्रा-कुमिते में गोल्ड, काता में ब्रॉन्ज
इशिका मेहता-कुमिते में सिल्वर
प्रियांशी- काता में सिल्वर, कुमिते में ब्रॉन्ज
अपर्णा मेहता-काता में सिल्वर, कुमिते में ब्रॉन्ज
अंशु मिश्रा-काता में ब्रॉन्ज, कुमिते में ब्रॉन्ज
बालिका टीम काता सब जूनियर में भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। सफल रही।
इनके सफलता पर शोकफ के मु्ख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांशी मानस सिन्हा, सेंशि शैलेश सिंह, सेंशि रितेश कुमार बॉबी, सेंशि राजेश गुप्ता (छोटू), रेंशी रंजीत मेहता, सेंशि राजिव रंजन ,सेंशी संजय मिश्रा, मानस दत्ता ने बधाई दी है। वहीं डोरंडा कॉलेज कराटे ट्रेनिंग सेंटर के कराटे प्रशिक्षक सुनिल मेहता, परमानन्द गुप्ता, कुलदीप साहु, सोनू सुरिन, पवन कुमार केशरी,जयमति कुंतीया ने खुशी जाहिर की है।