रांची
टीम sportsjharkhand.com |
रांची के मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में चल रहे नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी के साथ मारपीट के बाद मामला गरमाता जा रहा है। संघ के अध्यक्ष बीसी ठाकुर जहां पीड़ित खिलाड़ी के संघ से जुड़े होने की बात को नकार रहे हैं। वहीं sportsjharkhand.com के पास मौजूद दस्तावेज बता रहे हैं कि संघ के सचिव विपुल मिश्रा स्वयं उक्त खिलाड़ी के संपर्क में थे और लगातार व्हाट्सएप के जरिए खिलाड़ियों से मैच फीस के नाम पर वसूली करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
आदित्य कुमार चौरसिया ने sportsjharkhand.com से ऐसे ही व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट साझा किया है।
देखें व्हाट्सएप चैट
आदित्य ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसों की मांग भी की गई थी। किक बॉक्सिंग लिस्ट में भी आदित्य चौरसिया का नाम भी शामिल है और इसके बावजूद अध्यक्ष स्वयं की अकर्मण्यता को छुपाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं।
देखें लिस्ट में आदित्य कुमार चौरसिया का नाम