रांची
टीम sportsjharkhand.com |
डॉ० रामदयाल मुण्डा क्रीड़ा केंद्र और रूम्बुल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नौवीं पद्मश्री रामदयाल मुण्डा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन के पहले मुकाबले में एआररॉयल नगड़ी की टीम ने टाई ब्रेकर तक खींचे मुकाबले में नाइन बुलेट कवाली की टीम को पेनल्टी शूटआउट में 5–4 से हरा दिया। दिन का दूसरा मैच राजा स्पोर्ट्स, बरियातू बनाम हेहल स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। राजा स्पोर्ट्स, बरियातू ने हेहल स्पोर्टिंग को 3–2 से हराया।