रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखंड खेल प्राधिकरण द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र और क्रीड़ा किसलय केंद्रों के खिलाडि़यों को जोहार खिलाड़ी वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए जाने को लेकर झारखंड खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा ने डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों और क्रीड़ा किसलय केंद्रों के प्रशिक्षकों के साथ झारखंड खेल प्राधिकरण कार्यालय में बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जिसमें जल्द से जल्द सभी प्रशिक्षक अपने खिलाड़ियों के डाटा बेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराए ताकि विश्व के कहीं से भी राज्य के होनहार खिलाड़ियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन, उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं समेत उनकी वास्तविक स्थिति के बारे में कोई भी आम नागरिक, खेल प्रेमी जानकारी प्राप्त कर सकें।