रांची
टीम sportsjharkhand.com |
डॉ० रामदयाल मुण्डा क्रीड़ा केंद्र और रूम्बुल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नौवीं पद्मश्री डॉ. रामदयाल मुण्डा चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 में दूसरे दिन कई मुकाबले खेले गए।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल गए पहले मैच में बांधगाड़ी एफसी ने हुलहुंडू एफसी को ट्राई ब्रेकर तक खींचे मुकाबले में 5–3 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। दिन के दूसरे मैच में अर्षित क्लब रांची बनाम बीपीएसएस दुबलिया के बीच खेला गया। मैच के प्रारंभिक चंद मिनटों के अंदर ही गोल कर अर्षित क्लब रांची ने बढ़त ले ली। दूसरे हाफ में भी अर्षित क्लब रांची ने अपना अक्रामक खेल जारी रखते हुए मैच में 3 गोल दाग कर विजयी बढ़त हासिल कर ली। वहीं मैच में संघर्ष करते हुए बीपीएसएस दुबलिया ने भी जवाबी गोल किया पर जीत से बहुत पीछे रह गए। अर्षित क्लब रांची ने बीपीएसएस दुबलिया को 4–1 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।