रांची
टीम sportsjharkhand.com |
साहिबगंज टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वधान में शुक्रवार को सिदो कान्हो इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय प्रथम झारखंड स्टेट रैकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दिन बालक वर्ग में रांची एवं गढ़वा तथा बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभुम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया।
प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अंडर 11,13, 15, 17 तथा 19 महिला वर्ग में अंडर 11, 13, 15, 17 तथा 19 तथा पुरुष वर्ग के सिंगल मुकाबला आयोजित हुआ।
अंडर 11 बालक वर्ग का पहले सेमीफाइनल में रांची के अर्थ घोष ने पूर्वी सिंहभुम के कृष्ण कुमार झा को 3-0 से एवं दूसरे मैच में रांची के ही अरित्रो डे ने अपने जिला के फैजल खान को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि अंडर 13 बालक वर्ग के पहले सेमिफाइनल में गढ़वा के हर्षित पांडे ने रांची के अलीशाद खान को 3-0 से एवं दूसरे मैच में रांची के अर्थ घोष ने गढ़वा जिला के सचिन कुमार को 3-1 से हराकर फाइनल में पहुंचे।