रांची
टीम sportsjharkhand.com |
शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स, जमशेदपुर में खेल विंग टाटा स्टील के द्वारा स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे राज्य से लगभग 300 बालक एवं बालिका प्रतिभागीयो ने भाग लिया, समापन समारोह के मौके पर खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा शामिल हुई।
इस अवसर पर टाटा स्टील खेल विभाग के चीफ मुकुल विनायक चौधरी ,ओलंपियन एथलीट आनंद , अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी हसन इमाम, माउंट एवरेस्ट में चढ़ने वाली श्रीमती अस्मिता, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी कोच हरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
अपने गुरु से निदेशक ने की मुलाकात
इस खेल आयोजन में हिस्सा लेने से पहले खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रशिक्षक आरिफ इमाम से उनके आवास जाकर मुलाकात की। गौरतलब है कि आरिफ इमाम अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स पुलिस प्रशिक्षक रहें हैं, सरोजिनी भी उन्हीं से प्रशिक्षित है, सरोजिनी लकड़ा, आरिफ इमाम की शिष्या हैं।