रांची
टीम sportsjharkhand.com |
खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की अध्यक्षता में गुरुवार को मोरहाबादी स्थित झारखण्ड खेल प्राधिकरण (SAJHA) सभागार में समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रख रखाव पर मंत्री ने नाराजगी जताई और झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (JSSPS) को तत्काल मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की रिपेयरिंग कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान JSSPS के अधिकारियों ने बताया कि गवर्निंग काउंसिल के निर्देश पर रिपेयरिंग का DPR बनवाया जा रहा है। इसपर विभागीय मंत्री ने छोटी मोटी रिपेयरिंग तत्काल करवाने का निर्देश भी दिया। बैठक में खेल और खिलाड़ियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान विभागीय मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, सचिव मनोज कुमार, और खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा मौजूद रही। इस दौरान JSSPS के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
लंबे समय से बदहाल है, मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स
गौरतलब हो कि एक लंबे समय से रांची के खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स की हालत कुछ सही नहीं है कहीं-कहीं रिपेयरिंग करवाई गई है। इसके बावजूद हालत में कुछ सुधार कुछ खास नहीं आया है। इसी के मद्देनजर एक बार फिर खेल विभाग इस दिशा में कदम उठाने जा रही है, और साझा की इस बैठक में इस मामले को लेकर निर्णय लिया गया है।
SAJHA में रिक्त पदों पर होगी बहाली
बैठक के दौरान SAJHA में रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जल्द ही विज्ञापन निकाला जाएगा।