रांची
टीम sportsjharkhand.com |
एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर आल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा मध्यप्रदेश के इंदौर में 7 जुलाई से 60 दिनों का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। इस कैम्प में झारखंड के खिलाड़ियों को भी जगह मिली है।झारखंड की कुल 9 बेटियों का चयन इस कैम्प के लिए किया गया है।
इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कैंप में किया गया शामिल
शिवानी टोप्पो, विकसित बड़ा, सांवलिना डांग, अनीता डुगंडुगं (संत पातृक आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र गुमला), काजल कुमारी (हजारीबाग) एवं ललिता बोइपायी, बबीता कुमारी, निसीमा कुमारी, अनीशा उरांव (जेएसएसपीएस)
सभी खिलाड़ी आज इंदौर के लिए रवाना
सभी बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों को खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा, उपनिदेशक साझा देव शंकर दास, खेल विभाग के अधिकारियों और खेल प्रशिक्षकों ने शुभकामनाएं दी है।