साहिबगंज
टीम sportsjharkhand.com |
जिले के प्रतिभावान बालिका कबड्डी खिलाड़ियों द्वारा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर लगातार कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन कर जिला का मान बढ़ाया है। इसलिए साहिबगंज जिला प्रशासन की ओर से सिधु कान्हो स्टेडियम, साहिबगंज में बालिका कबड्डी खिलाडि़यों को कबड्डी के स्पेसीफिक जूता, ट्रैक सूट, टी शर्ट, जर्सी पैंट, हर्डल्स, लैडर जैसे खेल सामग्री उपलब्ध कराया गया है।
मौके पर उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा की जिले की बालिका खिलाड़ियों के लिए तत्काल सिधु कान्हु स्टेडियम परिसर में गंगा मिट्टी से बने खेल मैदान उपलब्ध कराया गया है। जल्द ही इनके लिए मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें कबड्डी हॉल, जिम समेत अन्य सुविधाएं इन खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होगी। जिला प्रशासन जिले के सभी खेलों के खिलाडि़यों के लिए हर संभव मदद कर आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान कर रहा है।