रांची
टीम sportsjharkhand.com |
25 जून को यह ग्रेडिंग हटिया स्थित निफ़्ट में आयोजित की गई। जो जीत कुने डो कि प्रशिक्षण का मुख्य स्थल है। इस कार्यक्रम में 103 बच्चों का बेल्ट टेस्ट संघ के अध्यक्ष ग़ुलाम अब्दुल क़ादिर तथा महासचिव सिफु बिस्वजीत कर्माकर द्वारा लिया गया।
इस मौक़े पर संस्था के अन्य पदाधिकारी एस के मित्रा तथा सहायक प्रशिक्षक के तौर पर नितेश कुमार, लखन ,अश्फ़ाक रविराज, आकाश कुमार मधु किसपोट्टा उपस्थित थे।