रांची
टीम sportsjharkhand.com |
भाजपा खेल प्रकोष्ठ और सामाजिक संस्था तान्या हेल्पिंग वेलफेयर फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वव।धान में ओलंपिक डे और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि के अवसर एक दिवसीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैमोरियल बैंडमीनटन एवं टेबल टैनिस प्रतियोगिता का आयोजन कलकत्ता पब्लिक स्कूल ओरमांझी में आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 9 से 12 के 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के परिणाम
बैंडमीनटन के परिणाम
बालक वर्ग में
प्रथम पुरस्कार जतिन विनय
द्वितीय पुरस्कार आर्यन कुमार
तृतीय पुरस्कार दीपांशु कुमार
बालिका वर्ग में
प्रथम पुरस्कार प्रियंका कुमारी
द्वितीय पुरस्क।र दीपशिखा मंडल
तृत्य पुरस्कार ऋषिका कुमारी
टेबल टेनिस के परिणाम
बालक वर्ग में
प्रथम पुरस्कार जतिन विनय
द्वितीय पुरस्कार करण गुप्ता
तृतीय पुरस्कार शिवम कुमार
रहें।